/anm-hindi/media/media_files/2025/03/09/IAivER6MS8sykAO1MSXU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। एडीएफओ एसके सावंत ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हमें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था। हमें शुरुआती जानकारी मिली है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।"
#WATCH | Mumbai | ADFO SK Sawant says, "We received the fire information at around 12:30 a.m. The incident took place where the BMC work was underway. We have received the first information that three people have been injured and sent for treatment." https://t.co/v5s40zlDtWpic.twitter.com/uT9wLeWzcl
— ANI (@ANI) March 8, 2025