New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/13/train-accident-2025-07-13-10-31-32.jpg)
train accident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। हालांकि हादसे के बाद ट्रेन को रोक दिया गया है। आग इतनी भयावह है कि आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, वहीं इस हादसे में कई डीजल भरे कई टैंकों में आग लग गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल आग लगने के बाद दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वीडियो देखें-
#WATCH | Tamil Nadu: Freight train catches fire near Tiruvallur. Efforts to douse the fire underway. https://t.co/urSEbK1eHfpic.twitter.com/3fv3JnMWLg
— ANI (@ANI) July 13, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)