/anm-hindi/media/media_files/2025/10/14/fire-in-paint-factory-2025-10-14-11-48-45.jpg)
fire in paint factory
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंदौर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात एक कलर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी में कलर बनने के उपयोग में आने वाले केमिकल ड्रमों में भरे थे। जो आग की चपेट में आने के बाद धमाके के साथ फूटे। इस कारण फैक्टरी में आग तेजी से भड़की। पांच घंटे बाद भी आग पर फायर ब्रिगेड काबू नहीं पा सकी। आग बुझाने में सुबह सात बजे तक 100 से ज्यादा टैंकर पानी के लगे। फायर ब्रिगेड के अलावा नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा। जेसीबी से फैक्टरी परिसर की दीवार तोड़ी, ताकि चारों तरफ से पानी फेंका जा सके।
#WATCH | Madhya Pradesh | Massive fire breaks out at chemical plant in Indore. Operation to douse the fire underway; No casualty reported in the incident https://t.co/O1wodu2Q3vpic.twitter.com/P2DWIe9Sgs
— ANI (@ANI) October 14, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)