New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/20/qW9abMlzBSISAmOdJdmK.jpg)
A major accident was averted at Bengaluru airport
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक मिनी बस खड़ी इंडिगो विमान से टकरा गई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक शख्स घायल हुआ है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन 'गैर-परिचालन विमान के अंडरकैरिज' से टकराया। मतलब विमान परिचालन में नहीं था। वह मरम्मत कार्य के लिए पार्किंग बे में खड़ा था।