स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, धोलतीर इलाके में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पांच से छह यात्री बस से नीचे नदी में जा गिरी।
बस में कुल 18 यात्रियों की बात कही जा रही है। बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल से 2 यात्रियों का शव बरामद हुआ है। 9 लापता हैं। आठ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।