भीषण सड़क हादसा! 15 यात्री घायल

आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में बुधवार तड़के एक स्लीपर कोच बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, कानपुर से दिल्ली जा रही यह बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bus accident

bus accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में बुधवार तड़के एक स्लीपर कोच बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, कानपुर से दिल्ली जा रही यह बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए।

घटना बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे की है, जब अधिकतर यात्री नींद में थे। बस में करीब 50 सवारियां थीं और यह तेज रफ्तार में थी। जैसे ही बस थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 26.400 के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। बस डिवाइडर तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब आधे घंटे में सभी घायलों को बाहर निकाला गया, जिन्‍हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिक तौर पर तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।