New Update
/anm-hindi/media/media_files/38nJ4GpW6OkdCxjQiGgI.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : राज्य में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं। इस बार पंजाब के मोहाली से ड्रग्स बरामद हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पंजाब के सास नगर के मोहाली में पंजाब केमिकल लिमिटेड से 100 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किए। एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) नीरज कुमार गुप्ता ने कहा, ''मोदी का 2047 तक भारत को नशा मुक्त बनाने का सपना है।
उस पंक्ति में, दवा निपटान एक प्रमुख हिस्सा है। पंजाब में 2021-2023 के बीच जब्त किए गए सभी नशीले पदार्थों (हीरोइन) का आज निपटान कर दिया गया है। यह दवा करीब 118 किलोग्राम की है।”
#WATCH | Punjab: Narcotics Control Bureau disposed of 100 Kgs of drugs at Punjab Chemical Limited, in Mohali, Sas Nagar pic.twitter.com/lwe3iwKRlw
— ANI (@ANI) July 29, 2024