/anm-hindi/media/media_files/2024/12/15/MKTgjPuWvKKcviUV7Lv5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज सांसदों का एक दोस्ताना क्रिकेट मैच चल रहा है। राज्यसभा के सभापति XI और लोकसभा के अध्यक्ष XI के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस क्रिकेट मैच में लगभग हर सांसद ने हिस्सा लिया है। इस संदर्भ में आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "यह एक अच्छी पहल है। यह मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस उद्देश्य के बारे में जागरूकता पैदा होगी। इस मैच के जरिए देश के हर कोने तक पहुंचा जाएगा। चुनाव के बाद भी नेताओं के बीच नफरत है, लेकिन दोस्ती है। इस तरह की टीमवर्क पहल के जरिए नफरत को दूर किया जाएगा। हम भारत माता की टीम के रूप में देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।"
#WATCH | On the friendly cricket match of Parliamentarians - Rajya Sabha Chairman XI vs Lok Sabha Speaker XI, AAP MP Raghav Chadha says, "This is a good initiative...The match is being played for a good cause. I think the awareness of this cause will reach every corner of the… pic.twitter.com/lpGADHt12C
— ANI (@ANI) December 15, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)