ऑपरेशन विहाली शुरू!

इस बार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस और वहां छिपे आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jammu and Kashmir Police

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस और वहां छिपे आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह संयुक्त अभियान खास खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया है। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन बिहाली नाम दिया गया है। इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प्स (भारतीय सेना) ने कहा है कि "ऑपरेशन बिहाली" के तहत भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच सीधी मुठभेड़ शुरू हो गई है और यह ऑपरेशन फिलहाल जारी है। इस ऑपरेशन के तहत पूरे इलाके को पहले ही सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। पूरे हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि वहां कितने आतंकवादी छिपे हैं या इस ऑपरेशन में कोई हताहत हुआ है।