New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/06/naxalite_cover-2025-07-06-14-54-03.jpg)
Female Maoist and associate arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र संयुक्त बल को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला माओवादी सहित दो को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नामी माओवादी सीएनएम सदस्य सहित एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला माओवादी सीएनएम की सदस्य बतायी जा रही है। जिसपर शासन की ओर से 50,000 रूपये इनाम घोषित था। इसके साथ ही माओवादियों के पास से चार बंदुक औरअन्य सामग्री बरामद किया गया है।