New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/09/L9Xodx9X8pveM2IdYSMO.jpg)
A boy came under a moving train to make a reel
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का अपनी जान को जोखिम में डालते हुए रील बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में वह ट्रेन की पटरी पर लेटकर एक खतरनाक स्टंट करता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बताई जा रही है, जहां इसे रिकॉर्ड किया गया था। अच्छी बात यह है इस जीआरपी ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वीडियो को 14 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
📍जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/7IrQ42MDsM