मणिपुर में शांति की दिशा में बड़ा कदम

मणिपुर में लंबे समय से चल रही जातीय हिंसा और तनाव के बीच बुधवार को थाडौ जनजाति और मैतेई समुदाय से जुड़े प्रमुख संगठनों के बीच एक बंद कमरे में अहम बैठक हुई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
manipur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर में लंबे समय से चल रही जातीय हिंसा और तनाव के बीच बुधवार को थाडौ जनजाति और मैतेई समुदाय से जुड़े प्रमुख संगठनों के बीच एक बंद कमरे में अहम बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक इंफाल के एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपसी समझ और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर चर्चा की गई। इस बैठक में थाडौ इनपी मणिपुर (टीआईएम) के 13 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। दूसरी ओर, कॉर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी, अरंबाई तेंगगोल, ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन (एएमयूसीओ) और अन्य मैतेई संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।