/anm-hindi/media/media_files/JWa6x0Uto5hM0DtGuGGV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''बंगाल की बेटी को न्याय देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब सीबीआई ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी उन पर ये आरोप 2023 से ही लगा रही थी। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि उन्हें ममता बनर्जी सरकार से संरक्षण मिला हुआ है। आज जब उनकी गिरफ्तारी हुई तो सवाल खड़ा हो गया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कब इस्तीफा देंगी। इसके नेता प्रदर्शनकारियों को धमका रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "A big step has been taken to serve justice to the daughter of Bengal when the CBI arrested Sandip Ghosh under the charges of corruption and financial irregularities...The BJP was alleging him of these charges from 2023. But no… pic.twitter.com/YXXCwznPN4
— ANI (@ANI) September 3, 2024