New Update
/anm-hindi/media/media_files/F6eo8cdEf0ToCNgX2ouE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में चुनाव आने वाले हैं। इस बार की शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, सांसद को राज्य चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। अतुल गर्ग, सांसद को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
BJP National President JP Nadda has appointed Baijayant Panda, MP, National Vice President as the State Election In-charge for the upcoming Delhi Assembly Elections. Atul Garg, MP has been appointed as co-in-charge for the Delhi Assembly Elections. This appointment will be… pic.twitter.com/YghCNgxtUC
— ANI (@ANI) October 15, 2024