/anm-hindi/media/media_files/2024/11/13/LPIh6vytMrDNsgkxdIEr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली-एनसीआर आज घने कोहरे की चपेट में है। इसके चलते धरती से आसमान तक रफ्तार पर असर पड़ना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाने के कारण बुधवार सुबह कुछ उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि कम दृश्यता के कारण एयरपोर्ट ने 'कम दृश्यता प्रक्रिया' शुरू की है। जब उड़ान संचालन जारी रहेगा, तो CAT III अनुपालन (नेविगेशन सिस्टम जो कम दृश्यता में लैंडिंग की अनुमति देता है) के बिना विमानों को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में बुधवार सुबह 8 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 361 दर्ज किया गया। आया नगर स्टेशन (417) पर AQI 400 के पार पहुंच गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इसके बाद आनंद विहार का AQI 399 रहा।
Due to dense fog resulting in low visibility at Delhi Airport (IGI), 8 flights were diverted since 7 AM. Seven to Jaipur and one to Lucknow: Airport Sources
— ANI (@ANI) November 13, 2024