New Update
/anm-hindi/media/media_files/XKaD8OBINg4BvfPlNzMy.jpg)
uncontrolled car fell into a well
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : नियंत्रित खोकर एक कार (uncontrolled car) कुएं में जा गिरी। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे झारखंड (Jharkhand) के हज़ारीबाग़ में हुआ है। इस घटना (Accident) में 6 लोगों की मौत ( Death) हो गई और 3 लोग घायल हो गए। हज़ारीबाग़ (Hazaribagh) के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि हादसा हज़ारीबाग़ के पदमा ब्लॉक अंतर्गत रोमी गांव के पास दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। मौके से 6 यात्रियों के शव बरामद किए गए। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से 3 यात्रियों को तुरंत बचाकर अस्पताल भेजा गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)