/anm-hindi/media/media_files/2025/05/04/bRe425BTlbbPKrpsiFs2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में छह बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं के नाम मीम अख्तर (23), मीना बेगम (35), शेख मुन्नी (36), पायल शेख (25), सोनिया अख्तर (36) और तानिया खान (34) हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे बिना उचित दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।
#WATCH | The East District Police in Delhi have detained six Bangladeshi women residing in the city without valid documents. Acting on secret information, a team of Mandawali Police Station apprehended one woman, whose interrogation led to the arrest of five others from the… https://t.co/sJGXd6ixNApic.twitter.com/VfomkqcDY5
— ANI (@ANI) May 4, 2025