Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/MGUuddxmubE44Lnt0GJF.jpg)
55 year old Indian woman climbs Mount Everest
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली पर्वतारोही ज्योति रात्रे माउंट एवरेस्ट ( mount everest ) फतेह करने वाली पर चढ़ने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला बन गईं हैं। 55 वर्षीय उद्यमी और फिटनेस फ्रीक ज्योति रात्रे ने 19 मई को सुबह 6:30 बजे माउंट एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) के शिखर पर कदम रखा। इससे पहले 19 मई 2018 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला का खिताब संगीता बहल ने हासिल किया था। संगीता बहल 53 साल की उम्र में एवरेस्ट फतेह की थी, अब 55 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट ( mount everest ) फतेह करके पर्वतारोही ज्योति रात्रे ने 53 वर्षीय संगीता बहल का 6 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।