/anm-hindi/media/media_files/2025/05/29/sHfBs2bQ0h3q5igmYqbb.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सिक्किम के 50वें राज्य दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगटोक पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे गंगटोक नहीं पहुंच सके। ऐसे में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने प्रधानमंत्री को सिक्किम की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "भले ही आप आज हमारे बीच नहीं आ पाए, लेकिन सिक्किम की जनता आपको हार्दिक बधाई देती है।" उन्होंने यह भी कहा कि सिक्किम राज्य की स्वर्ण जयंती का जश्न एक दिन का नहीं, बल्कि एक साल तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया, "यदि आप इस उत्सव के दौरान कम से कम एक बार हमारे बीच आएं, तो हम आपके बहुत आभारी होंगे।"
सिक्किम में इस ऐतिहासिक अवसर पर मोदी का वीडियो संदेश पहले ही सिक्किम के लोगों तक पहुंच चुका है, जिससे राज्य के लोगों में उत्साह पैदा हो गया है।
#WATCH | Gangtok, Sikkim | On #OperationSindoor, Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang says, "Under PM Narendra Modi's courageous and visionary leadership, India has given a clear message to the whole world that our nation is a strong and fearless nation, which will not… https://t.co/eNLayei9gcpic.twitter.com/l49TFe1FzS
— ANI (@ANI) May 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)