New Update
/anm-hindi/media/media_files/6kxLMonLjLWlckL8U06m.jpg)
43 prisoners missing
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लखनऊ (Lucknow) में वरिष्ठ जेल अधीक्षक लिखा पत्र के मुताबिक जिला जेल से पेरोल पर छोड़े गए 43 कैदी (prisoner) लापता हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक ये कैदियों को पुलिस (Police) खोजे लेकिन नहीं मिल रहे हैं। जेल प्रशासन ने इनकी गिरफ्तारी के लिए कई पत्र लिखे पर डेढ़ साल से लापता (missing) कैदियों का नहीं लगा सुराग। लापता कैदियों की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए कवायद शुरू। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कैदियों की तलाश के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)