/anm-hindi/media/media_files/2025/02/09/JtGSGD49U93b88E3yChB.jpg)
Encounter between Naxalites and security forces in Bijapur district of Chhattisgarh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए है। बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: 2 jawans who got injured in the encounter with security forces in the forests under the National Park area of District Bijapur, brought to a private hospital, in Raipur
— ANI (@ANI) February 9, 2025
As per IG Bastar, P Sundarraj, 31 Naxalites have been killed in the encounter.
2… pic.twitter.com/CUe8jQfHIE
लेकिन दुःख की बात यह है कि पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए है और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। बस्तर आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हुए हैं। मुठभेड़ में घायल हुए 2 जवानों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया।