नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश के 3 आतंकी, पूरे राज्य में हाई अलर्ट (Video)

पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस चुके हैं। इनकी पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
3 terrorists of Jaish-e-Mohammed

3 terrorists of Jaish-e-Mohammed

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी खतरा बढ़ गया है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों द्वारा देश के किसी भी हिस्से में आतंकी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह अलर्ट और भी संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि आतंकी किसी बड़े राजनीतिक या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम को निशाना बना सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस चुके हैं। इनकी पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे और वहीं से पिछले हफ्ते नेपाल बॉर्डर पार करके बिहार में दाखिल हुए हैं। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और अन्य डिटेल्स सीमावर्ती जिलों के प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा कर दी हैं। खासतौर पर नेपाल से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।