New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/03/6KQesxxsw58XXy9O3I9s.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप भट्ट ने बताया कि कल शाम को श्रीनगर से जम्मू जा रहे एक ट्रक को जखनी चेक पोस्ट पर रोका गया। ट्रक से 210 किलो अफीम बरामद हुई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि बरामद अफीम की मात्रा बहुत बड़ी है। जांच जारी है और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
#WATCH | J&K | Sandeep Bhatt, Additional Superintendent of Police, Udhampur says, "Yesterday evening we caught a truck going from Srinagar to Jammu at the Jakhani check post from which 210 kg of opium was recovered. The truck driver has been arrested" pic.twitter.com/yCjWlVtbNi
— ANI (@ANI) December 2, 2024