चोरी करने के दौरान 2 लोगों ने तोड़ा दम

पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल रेड लाइट के पास एक मैनहोल में एक शख्स बेहोश पड़ा है।

author-image
Kalyani Mandal
14 Sep 2023
choti8

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली (delhi) में केबल चोरी करने के इरादे से एक मैनहोल में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो (died during theft) गई। इनमें से एक शख्स की पहचान तो हो गई है, लेकिन दूसरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस (police) ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल रेड लाइट के पास एक मैनहोल में एक शख्स बेहोश पड़ा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब जांच की तो पता चला कि मैनहोल में दो लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है।