पुरानी इमारत ढहने से 2 की मौत!

राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में देर रात एक जर्जर मकान अचानक धराशायी हो गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा मकान के मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
collapsed

collapsed

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में देर रात एक जर्जर मकान अचानक धराशायी हो गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा मकान के मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह मकान राजकुमार धाबाई की गली में स्थित था और इसमें एक परिवार किराए पर रह रहा था। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इस इमारत की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ। 

मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। टीमों ने मलबे से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की वजह से आस-पास का इलाका गमगीन और दहशत में है।