/anm-hindi/media/media_files/2025/06/26/indian-army-2025-06-26-11-10-41.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कल शाम छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों और डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। आज मुठभेड़ में मारी गई दो महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, ऐसा आईजी (बस्तर रेंज) पी सुंदरराज ने बताया। इसके बाद मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली गई तो एक इंसास राइफल, कुछ मेडिकल सामान और कई अन्य हथियार बरामद किए गए। इसके बाद आईजी (आईजी) सुंदरराज ने कहा, "इस इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरे इलाके में पुलिस का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बल पूरे इलाके की तलाशी ले रहे हैं।" गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है। सुरक्षा बल यहां लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं।
Narayanpur, Chhattisgarh: The bodies of two female Naxalites were recovered in an encounter between Naxalites and DRG-STF joint forces in the forest of Abujhmad in Narayanpur yesterday evening on 25 June. During the search, an INSAS rifle, a .315 weapon, medical items and other…
— ANI (@ANI) June 26, 2025