/anm-hindi/media/media_files/2025/11/28/terrorist_cover-2025-11-28-22-12-13.jpg)
Suspected terrorist arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सीआरपीएफ पिता के 19 साल के बेटे मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साजिद पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। जांच एजेंसियो की माने तो साजिद मोबाइल फोन के जरिये पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे अपने आकाओं से दिशा-निर्देश हासिल कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया। साजिद से पूछताछ के आधार पर जम्मू में कई जगह छापे मारे गए।
/anm-hindi/media/post_attachments/39909ac5-f2a.jpg)
पुलिस के अनुसार, रियासी निवासी साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था। साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। जांच में जुटे अधिकारियों को संदेह है कि साजिद कुछ धार्मिक स्थलों पर भी गया था। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उसकी लगातार मौजूदगी रेकी की ओर ही इशारा करती है। हालांकि यह साफ नहीं है कि उसकी मंशा क्या थी? मामले की गंभीरता को देखते हुए उससे पूछताछ जारी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)