/anm-hindi/media/media_files/2025/10/08/himachal-pradesh-2025-10-08-11-47-50.jpg)
The President Prime Minister or Home Minister expressed condolences
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। बस में कुल 30 लोग सवार थे। इस घटना पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दुख जताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
President Droupadi Murmu says, "The news of the deaths of several people in a bus accident caused by a landslide in Bilaspur, Himachal Pradesh, is extremely tragic. I express my condolences to the families who have lost their loved ones and pray for the speedy recovery of those… pic.twitter.com/QgH1gbcsYA
— ANI (@ANI) October 7, 2025
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, पीएम मोदी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
#HimachalPradesh | PM Modi expressed grief over deaths in a mishap in Bilaspur. Rs 2 lakh ex-gratia will be given to kin of each deceased, Rs 50,000 to the injured from PMNRF. pic.twitter.com/svcptitwbo
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) October 7, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है। NDRF की टीमें घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगीं हैं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है। NDRF की टीमें घटना स्थल पर पहुँच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगीं हैं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Amit Shah (@AmitShah) October 7, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)