हिट लिस्ट में 14 आतंकी, तीन आतंकी को सुरक्षाबलों ने मिट्टी में मिलाया

पहलगाम हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के 14 आतंकियों की सूची जारी की गई थी। उनमें से तीन आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मिट्टी में मिला दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
indian force

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पहलगाम हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के 14 आतंकियों की सूची जारी की गई थी। उनमें से तीन आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मिट्टी में मिला दिया। हिट लिस्ट में अब 11 आतंकी बचे हैं।

जानकारी के मुताबिक सरगर्मी से तलाश जारी है। बचे 11 आतंकवादियों में से तीन हिज्बुल के, पांच लश्कर के और तीन जैश के हैं। इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन का ए प्लस कैटेगरी का चीफ ऑपरेशनल कमांडर ज़ुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा, लश्कर का ए प्लस कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर सोपोर का आदिल रहमान और जैश का सी कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर अवंतीपोरा का आसिफ अहमद शामिल है।