एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पहलगाम हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के 14 आतंकियों की सूची जारी की गई थी। उनमें से तीन आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मिट्टी में मिला दिया। हिट लिस्ट में अब 11 आतंकी बचे हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/aef97b7f-4bb.jpg)
जानकारी के मुताबिक सरगर्मी से तलाश जारी है। बचे 11 आतंकवादियों में से तीन हिज्बुल के, पांच लश्कर के और तीन जैश के हैं। इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन का ए प्लस कैटेगरी का चीफ ऑपरेशनल कमांडर ज़ुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा, लश्कर का ए प्लस कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर सोपोर का आदिल रहमान और जैश का सी कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर अवंतीपोरा का आसिफ अहमद शामिल है।