11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत ! वजह आई सामने

11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कथित तौर पर मोतीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ये सभी श्रद्धालु ओवरलोडिंग के शिकार हुए। 7 सीटर गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
11 devotees died tragically in a Bolero accident in Gonda

11 devotees died tragically in a Bolero accident in Gonda

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गोंडा में बोलेरो हादसे की सबसे बड़ी वजह आई सामने, 11 लोगों की दर्दनाक मौत से दहल उठे लोग, 5-5 लाख की मदद का ऐलान। जानकारी के मुताबिक गोंडा में पृथ्वी नाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कथित तौर पर मोतीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ये सभी श्रद्धालु ओवरलोडिंग के शिकार हुए। 7 सीटर गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।