महाकुंभ: गोल्डन बाबा को 251 किलो सोने का सिंहासन भेंट

प्रयागराज के महाकुंभ में श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा उर्फ आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी का सोने का सिंहासन चर्चा का विषय बन गया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Golden Baba_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रयागराज के महाकुंभ में श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा उर्फ आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी का सोने का सिंहासन चर्चा का विषय बन गया है।

इसे उनके एक शिष्य ने तोहफे में दिया है, जिसका वजन 251 किलोग्राम और कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। Golden Baba_02

गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर अरुण गिरी के बारे में कहा जाता है कि वह 6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण पहनते हैं। इस सिंहासन को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-14 में स्थित उनके शिविर में रखा गया है, जहां इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं।

स्वामी प्रकाशानंद के अनुसार, यह अनोखा उपहार उनके एक शिष्य ने भेंट किया है, हालांकि शिष्य की पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस सिंहासन के साथ एक मंच और स्टूल भी है, जिस पर सवार होकर अरुण गिरी जी मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने जाएंगे।