आज महाकुंभ में बसंत पंचमी तीसरा अमृत स्नान, मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर रखे नजर

मौनी अमावस्या के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण महाकुंभ मेला परिसर में भगदड़ मच गई थी। इससे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। आज एक और अमृत स्नान का मौका है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cm yogi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मौनी अमावस्या के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण महाकुंभ मेला परिसर में भगदड़ मच गई थी। इससे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। आज एक और अमृत स्नान का मौका है। वसंत पंचमी के अवसर पर आज महाकुंभ मेले में अमृत स्नान हो रहा है। कोई और अप्रिय घटना न हो, इसके लिए इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद हर चीज का निरीक्षण किया।Mahakumbh

योगी आदित्यनाथ आज सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं। उनके साथ डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद हैं। वे वहीं से जरूरी निर्देश दे रहे हैं।