New Update
/anm-hindi/media/media_files/8uGXaBTPSIgQnhxL1QA7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में यातायात के साधनों के अभाव का असर वोटिंग पर पड़ा। इस वजह से औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में लंगुराही पहाड़ के दुर्गम जंगली इलाके के ढकपहरी गांव के मात्र चार वोटर ही वोट डाल पाए। इस गांव में कुल 38 मतदाता हैं और इनका बूथ इनके गांव से करीब 12 किमी. दूर राजकीय मध्य विद्यालय छालीदोहर- सड़ियार में स्थित है, जिसका बूथ नंबर 367 है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)