Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/YK7sXkBQaD4Og9JarVrX.jpg)
Blood donation
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दूसरे पांचों नेताओं से अलग हैं देब, पहले भी कई बार यह उदाहरण पेश कर चुके हैं। गुरुवार को भी उसी राह पर चले घाटल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक अधिकारी उर्फ ​​सुपरस्टार देव ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन सुबह सात बजे रक्तदान शिविर में रक्तदान कर एक और मिसाल कायम की। घाटल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार देब की पहल पर घाटल के खादर शहर के दलपतिपुर में स्वयंबर लॉज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। घाटल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार देव सुबह सात बजे वहां रक्तदान करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रवाना हुए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)