Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/Des1zZqjfovzHwvjLtMX.jpg)
TMC Candidate Kalyan Banerjee
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल प्रत्याशी कल्याण बनर्जी ने भरी सभा में विपक्ष को चेतावनी दे डाली। कल्याण बनर्जी ने शनिवार शाम डानकुनी में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया। वहां से उन्होंने कहा, ''मैं उसे जिंदा नहीं रखूंगा। अगर उसने मेरे पोलिंग एजेंट पर हाथ डाला तो मैं उसे बोलने नहीं दूंगा। पिछली बार मेरा हाथ मेरे पोलिंग एजेंट पर पड़ गया था। बीमारी के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था''। इस बार कोई आया तो समूचा हिसाब ले लूंगा।''/anm-hindi/media/post_attachments/27af7d4c-2b4.jpg)
तृणमूल के इस दिग्गज उम्मीदवार की टिप्पणी को लेकर राज्य की राजनीति में बहस शुरू हो चुकी है। कल्याण बनर्जी के पूर्व दामाद और बीजेपी उम्मीदवार कबीर शंकर बोस आयोग में अपनी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए आवेदन भी देंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)