New Update
/anm-hindi/media/media_files/AKv0A774NwWHYAGnyHPM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, 'लोग बूथ तक न जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है। TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है...लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे।'