Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/niLw5YSbS1u1V7lsNzlD.jpg)
Attack on BJP supporters in Durgapur
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा से लौटते वक्त बदमाशों ने भाजपा समर्थकों के बस पर हमला कर दिया। दुर्गापुर में डीवीसी चौराहे के पास चेहरे पर सफेद कपड़ा बांधे कुछ बदमाशों ने योगी आदित्यनाथ की जनसभा से लौटते बस पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया। इस पथराव से भाजपा के तीन नंबर मंडल के महासचिव श्रीदाम मंडल घायल हो गये। इसके बाद उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल के आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर सुनकर भाजपा आसनसोल जिला संगठन के अध्यक्ष बप्पा चटर्जी मौके पर पहुंचे।/anm-hindi/media/post_attachments/7d72defc-95c.jpg)
दुर्गापुर के जेमुआ गांव से एक मिनी बस में करीब 30 बीजेपी कार्यकर्ता योगी की जनसभा के लिए अंडाल के खंडारा गए थे। वापस लौटते समय उनपर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)