लाजवाब! भारत की सबसे महंगी सब्जी, देखिए वीडियो

हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के मुताबिक, भारत में सबसे महंगी बिकने वाली सब्जी केर सांगरी (Ker Sangri) बताई जा रही है, जो खासतौर से राजस्थान (Rajasthan) में बनाई जाती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Ker Sangri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या आप जानते हैं कि भारत में बिकने वाली सबसे महंगी सब्जी (most expensive vegetable) कौन सी है। ये सब्जी ब्रोकली या मशरूम नहीं, बल्कि केर सांगरी (sangri) है। हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के मुताबिक, भारत में सबसे महंगी बिकने वाली सब्जी केर सांगरी (Ker Sangri) बताई जा रही है, जो खासतौर से राजस्थान (Rajasthan) में बनाई जाती है। केर सांगरी, भारत की सबसे महंगी सब्जी होने के साथ-साथ खाने में भी बेहद टेस्टी होती है।