/anm-hindi/media/media_files/8ac4Xe9MXHaNwrhV3GW5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि धूप और पानी मिलने पर भी तुलसी का पौधा अच्छे से विकसित नहीं हो पाता है। ऐसे में ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है।
तुलसी लगाते समय, आपको मिट्टी का अनुपात 40:30:30 का पालन करना चाहिए, अर्थात 40 प्रतिशत मिट्टी, 30 प्रतिशत खाद और 30 प्रतिशत रेत। लंबे समय तक पानी रहने से कोई समस्या नहीं होती, जिससे जड़ें सड़ने से बच जाती हैं।
तुलसी पर उगने वाले फूलों और बीजों को भी समय-समय पर तोड़कर अलग कर लेना चाहिए। फूल और बीज पौधों के पोषक तत्वों का उपयोग करते हैं और पौधों की वृद्धि धीमी हो जाती है।
पानी निकलने के लिए मटके के तली में छेद होना चाहिए। मिट्टी के गमले हमेशा पौधे लगाने के लिए बेहतर माने जाते हैं। सर्दियों में पौधे के अंदर ज्यादा देर तक पानी जमा नहीं होता है और गर्मियों में पौधे की जड़ों को ठंडा रखा जा सकता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)