Lifestyle: कोहनी का कालापन दूर करने के ये है आसान तरीके

हल्दी, दूध ,शहद इन तीनो को मिलाकर पेस्ट बनाकर कोहनी और घुटनों पर लगाएं, तो इससे कोहनी का कालापन जल्दी ही दूर हो जाएगा। केसर की कुछ मात्रा में दूध और जैतून का तेल मिलाकर लगाएं। यह दाग को कम करके उसे गोरा रगं प्रदान करता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ghutno

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हल्दी में मलाई या दूध के साथ आटा मिलाकर पेस्ट बनाये। फिर इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगा कर 10 मिनट तक रहने दें। दिन में दो बार इसका प्रयोग करने से कोहनी साफ़ हो जाएगी। 

हल्दी, दूध ,शहद इन तीनो को मिलाकर पेस्ट बनाकर कोहनी और घुटनों पर लगाएं, तो इससे कोहनी का कालापन जल्दी ही दूर हो जाएगा। 

केसर की कुछ मात्रा में दूध और जैतून का तेल मिलाकर लगाएं। यह दाग को कम करके उसे गोरा रगं प्रदान करता है।

सरसो के तेल में पानी की कुछ बुँदे मिला कर कोहनियो पर लगाने से कालापन दूर हो जाता है।