Lifestyle: भीषण गर्मी में बनाएं कोकम की चुस्की

इसमें कोकम पेस्ट और पानी डालकर मिलाएं। इसमें बाकी सामग्री भी मिला लें। इसे बंद कर दें और पानी को ठंडा कर लें। इसे पॉप्सिकल मोल्ड में डालकर कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें। आपका सिप तैयार है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
summer drink

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सामग्री  - ¼ कप सूखा कोकम, ½ कप पानी, 2 बड़े चम्मच चीनी, नमक स्वाद अनुसार, ¼ चम्मच काली मिर्च, ¼ चम्मच भुना जीरा पाउडर, ½ चम्मच काला नमक

बिधि : कोकम को 1 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये। पानी छान कर अलग रख लीजिये, कोकम को पीस कर अलग रख लीजिये। एक पैन में पानी और चीनी डालकर गर्म करें। इसमें कोकम पेस्ट और पानी डालकर मिलाएं। इसमें बाकी सामग्री भी मिला लें। इसे बंद कर दें और पानी को ठंडा कर लें। इसे पॉप्सिकल मोल्ड में डालकर कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें। आपका सिप तैयार है।