Lifestyle: गर्मी में ककड़ी का रायता

इसके बाद दही में स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें। फिर फेंटे हुए दही में पहले से कद्दूकस कर रखी ककड़ी को डाल दें और चम्मच से मिला दें। इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च भी डाल दें। फिर रायते को आधा घंटे के लिए फ्रिज में रख दें

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cucumber raita

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सामग्री - ककड़ी – 1, दही गाढ़ा – 1 कप, हरी मिर्च – 2, जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून, हरी धनिया पत्ती – 2 टेबल स्पून, नमक – स्वादानुसार

विधि  - सबसे पहले ककड़ी को पानी से धोकर पोछ लें। अब ककड़ी का छोटा सा टुकड़ा काटकर चख भी लें कि कहीं वह कड़वी तो नहीं है। अगर ककड़ी का स्वाद ठीक है तो फिर उसका छिलका उतार लें और दो हिस्सों में काटकर उसके बीज निकाल लें। इसके बाद ककड़ी को कद्दूकस कर लें। अब एक बर्तन में दही डालें और उसे मथनी की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें।

इसके बाद दही में स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें। फिर फेंटे हुए दही में पहले से कद्दूकस कर रखी ककड़ी को डाल दें और चम्मच से मिला दें। इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च भी डाल दें। फिर रायते को आधा घंटे के लिए फ्रिज में रख दें, जिससे वह ठीक तरह से ठंडा हो जाए। अब तय समय के बाद रायते को फ्रिज से निकालें और उस पर हरी धनिया पत्ती को गार्निश कर दें। तैयार है ककड़ी का रायता। इसे रोटी, पराठा या राइस के साथ सर्व किया जा सकता है।