Lifestyle: चुटकियों में करें किचन को साफ

किचन की सफाई के लिए नींबू भी काफी मददगार हो सकता है।  किचन के गंदे वाले हिस्से में नींबू को 5 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर 5 मिनट बाद इसको साफ कर लें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kitchen

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप भी किचन को आसानी से चमकाना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप गंदे किचन को चुटकियों में साफ कर सकते हैं। 

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से किचन की चिकनाहट को साफ किया जा सकता है।  बेकिंग सोडा को करीब 10 मिनट के लिए किचन में डाल दें। फिर इसको अच्छे से साफ कर लें।

विनेगर से काफी चीजों साफ की जाती हैं। साथ ही आप इससे किचन की गंदगी और चिकनाहट को भी दूर कर सकती हैं। 

किचन की सफाई के लिए नींबू भी काफी मददगार हो सकता है।  किचन के गंदे वाले हिस्से में नींबू को 5 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर 5 मिनट बाद इसको साफ कर लें।