Coal Smuggling Case: सीबीआई ने ईसीएल के पूर्व अधिकारी और सीआईएसएफ अधिकारी को किया गिरफ्तार

कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने एक ईसीएल के पूर्व अधिकारी और एक सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर को अपनी गिरफ्त में लिया है।

Coal Smuggling Case: सीबीआई ने ईसीएल के पूर्व अधिकारी और सीआईएसएफ अधिकारी को किया गिरफ्तार

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कोयला तस्करी मामले (Coal Smuggling Case) में सीबीआई (CBI) ने एक ईसीएल के पूर्व अधिकारी (ECL officer) और एक सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर (CISF inspector) को अपनी गिरफ्त में लिया है। सीबीआई की ओर से दोनों को बुलाकर लंबी पूछताछ की गयी और बाद में दोनों को कोयला माफिया ​​लाला (coal mafia Lala) से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को आसनसोल सीबीआई के विशेष अदालत (Asansol CBI special court) में पेश किया गया। कोयला तस्करी मामले में पहली बार एक सीआईएसएफ के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। कोयला तस्करी मामले में सीबीआई लाला के नज़दीकी जयदेव मंडल, गुरुपद माजी, नीरोदबरण मंडल और नारायण नंदा (Jaidev Mandal, Gurupad Maji, Nirodbaran Mandal and Narayan Nanda) को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमे से अधिकतर सशर्त जमानत पर है।