New Update
/anm-hindi/media/media_files/iIFCxsv2o6Sdm3MvfRrB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : किचन में मौजूद करी पत्ता आमतौर पर तड़के के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। अगर आप अपने बालों को लंबा, घना और काला करना चाहते हैं, तो करी पत्ता के साथ आंवला और ब्राह्मी पाउडर को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें और साफ बालों पर इसे लगाएं। फिर एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करे। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने बालों में असर दिखने लगेगा।