/anm-hindi/media/media_files/tqm8ZRXQEp73r8jQGtIt.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप-मर्डर मामले में नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ''मैं सुप्रीम कोर्ट की इस कार्रवाई का स्वागत करता हूं। कोर्ट ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अंतरिम आदेश जारी किया। हमें यह भी उम्मीद है कि 9 अगस्त और 14 अगस्त को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने की तृणमूल गुंडों की घटनाओं पर भी अगली सुनवाई में निपटा जाएगा। यह सब राज्य सरकार और कोलकाता पुलिस की संयुक्त भूमिका में हो रहा है।”
#WATCH | Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Supreme Court constitutes a National Task Force, West Bengal LoP Suvendu Adhikari says, "I welcome this step by the Supreme Court. The Court has issued an interim order so that such an incident doesn't… pic.twitter.com/zG7TkX3HFL
— ANI (@ANI) August 20, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)