एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरजी कर मामला को लेकर इस समय बड़ी खबर है।
/anm-hindi/media/post_attachments/3de1efac59168de7db3b171ec5e8c1285c8878c32cac042648f402a6a28e71e4.webp)
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/f79d447d61a6248dbc8fceedcd2ae3d478333faaee1e0bc3ca5c6092b7ba906e.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/32430254129f91efa324f1eca6d346b806a433ddc6b067dbc3174fcbf5cc7355.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सबूतों को नुकसान पहुंचाया गया है और क्राइम सीन वैसा नहीं है जैसा कि यह मौका ए वारदात के वक्त रहा होगा। कोलकाता पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया था। बल्कि, यह भी कहा गया कि तस्वीर में दिख रहे सभी लोग उस वक्त वहां होने के लिए पूरी तरह अथॉराइज थे और उनकी पहचान कर ली गई है।