New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/08/TsB85VqqDMt8zjAgn9QI.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोलकाता में हाल ही में संपन्न विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन में जिंदल द्वारा की गई घोषणा में उम्मीद जगा रही है। सज्जन जिंदल ने पश्चिम मिदनापुर जिले के जंगलमहल में स्थित शालबनी में 'पावर प्लांट' या बिजली स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है। करीब 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की गई है। और यही वह चीज है जिसकी इलाके के लोग उम्मीद कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)