Voter List Revision में कड़ी निगरानी, ​​सुब्रत गुप्ता मैदान में उतरे

उनके साथ 12 और रोल ऑब्जर्वर भी थे। CEO ऑफिस में दोपहर 12:30 बजे एक ज़रूरी मीटिंग शुरू हुई, जिसमें सुब्रत गुप्ता समेत सभी ऑब्जर्वर मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ec

Strict monitoring of voter list revision, Subrata Gupta enters the field

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के ऑफिस में SIR प्रोसेस को लेकर सुबह से ही काम चल रहा है। सुब्रत गुप्ता आज सुबह स्पेशल ऑब्जर्वर के तौर पर वहां पहुंचे। उनके साथ 12 और रोल ऑब्जर्वर भी थे। CEO ऑफिस में दोपहर 12:30 बजे एक ज़रूरी मीटिंग शुरू हुई, जिसमें सुब्रत गुप्ता समेत सभी ऑब्जर्वर मौजूद थे।

इलेक्शन कमीशन ने रिटायर्ड IAS ऑफिसर सुब्रत गुप्ता को पश्चिम बंगाल में SIR प्रोसेस के लिए रोल ऑब्जर्वर अपॉइंट किया है। कमीशन ने बताया है कि वह इस बात पर खास नज़र रखेंगे कि किसी भी कानूनी भारतीय नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से गलत तरीके से न छूटे और किसी भी गैर-कानूनी नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में शामिल न हो। इसके साथ ही, वह यह भी मॉनिटर करेंगे कि इलेक्शन ऑफिस के अधिकारी कमीशन के इंस्ट्रक्शन्स को ठीक से फॉलो कर रहे हैं या नहीं। वह रेगुलर तौर पर कमीशन को रिपोर्ट और ओपिनियन सबमिट करेंगे।

SIR प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए, इलेक्शन कमीशन ने 12 और अनुभवी IAS अधिकारियों को वोटर लिस्ट ऑब्ज़र्वर के तौर पर अपॉइंट किया है। ये ऑब्ज़र्वर वोटर लिस्ट को तैयार करने, उसमें सुधार करने और उसे अपडेट करने के पूरे प्रोसेस पर करीब से नज़र रखेंगे। कुल मिलाकर, राज्य में वोटर लिस्ट में बदलाव के लिए आज की मीटिंग को बहुत अहम माना जा रहा है।