New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/27/kasba-gang-rape-case-2025-06-27-19-01-02.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कस्बा गैंगरेप मामले में अब एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। घटना का मुख्य आरोपी और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा दरअसल कॉलेज का ही एक अस्थायी कर्मचारी है। सूत्रों के अनुसार, कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की सिफारिश पर ही मनोजीत को कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर नौकरी मिली थी।
इससे पहले भी कई बार मनोजीत के सत्ताधारी दल से नजदीकी के सबूत मिले हैं। तृणमूल छात्र परिषद की ओर से उस लॉ कॉलेज की दीवारों पर 'मनोजीत दादा हमारे दिल में हैं' जैसे कई नारे लिखे गए हैं। तृणमूल के कई दिग्गज नेताओं के साथ मनोजीत मिश्रा की कई तस्वीरें भी हैं। तो क्या शासक के करीबी होने के कारण मनोजीत मिश्रा को कॉलेज में पूरी तरह से प्रवेश और उस पर विशेष नियंत्रण प्राप्त था? यह सवाल विश्लेषकों द्वारा उठाया जा रहा है।